कैराना: कांधला पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में हरियाणा निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया
Kairana, Shamli | Sep 17, 2025 बुधवार शाम करीब चार बजे कांधला पुलिस ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला—फुसलाकर ले जाने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बाद में पीड़िता को बरामद करते हुए मुकदमे में दुष्कर्म की धारा का इजाफा किया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।