औरंगाबाद: रावल बिगहा के लाल का कमाल, अपनी प्रतिभा से बिनु मांकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
औरंगाबाद जिले के रावल बिगहा निवासी हरेंद्र गिरी के पुत्र हर्ष गिरी का बिहार U-19 विनु मांकड़ ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है। जो कि पुरे जिले के लिए गौरव की बात है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिंह उर्फ रिशु ने रविवार के अपराह्न चार बजे यह जानकारी दी कि इससे पहले हर्ष ने रणधीर वर्मा U-19 स्टेट लीग में 300 रन बनाकर पूरे बिहार में दूसरा सर्वाधिक