गोराडीह: तेज रफ्तार बाइक कंटेनर से टकराई, मृतक युवक की पहचान हुई
लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समय मंगलवार को कंटेनर से एक बाइक सवार बेकाबू होकर टकरा गई थी। जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक बाइक सवार युवक की पहचान बुधवार को करीब 12 बजे हो गई है। मृतक युवक रानी तालाब स्थित रमन विहार कॉलोनी की रहने वाले संजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र आदित्य आनंद के रूप में की गई है।