शेरकोट में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक लखीमपुर क<nis:link nis:type=user nis:id= nis:value=janpathkhabar nis:enabled=false nis:link/><nis:link nis:type=tag nis:id=breakingnews nis:value=breakingnews nis:enabled=true nis:link/>
बिजनौर जिले के शेरकोट में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक और फिर एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। यह घटना शेरकोट मे मुबारकपुर कुंडे के पास सुबह करीब 6 बजे हुई। मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के बिछवी गांव निवासी बाइक सवार रंजीत (पुत्र रामशंकर) और लाला (पुत्र भैया लाल) के रूप में हुई है। पिकअप चालक फिरोज (पुत्र मोहम्मद उमर), जो जसपुर, उत्तराखंड की नई बस्ती का निवासी था, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर बाइक और पिकअप को लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान हाईवे की