कृषि मंडी प्रांगण में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर रविवार को नगर के प्रमुख मार्गों से भारत माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। हाथों में भगवा ध्वज-पताका लिए श्रद्धालु “भारत माता की जय” के जयघोष करते हुए नगर भ्रमण पर निकले।