पीसांगन: पीसांगन थाने में आया सांप, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा
रविवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक पीसांगन थाने में आया सांप,सर्प मित्र ने रैस्क्यू कर छोड़ा जंगल में,पीसांगन थाने में सांप के आ जाने से एकबारगी हड़कंप मच गया। पुलिस की सूचना पर थाने पहुंचे सर्प मित्र ने सांप को रैस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पीसांगन स्थित थाना परिसर में कही से विचरण करता हुआ धामण सांप आ गया।