रहुई: सलमाबाद मोड़ पर इलाज कराने जा रही महिला के गले से सोने का लॉकेट झपटकर बदमाश फरार
Rahui, Nalanda | Sep 18, 2025 रहुई थाना क्षेत्र के सलमाबाद मोड़ पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे दिनदहाड़े राह चलते एक महिला से गले में पहने सोने का लॉकेट पर झपट्टा मारकर फरार हो गया। पीड़ित महिला सलमाबाद गांव निवासी गोरेलाल की पत्नी कैली देवी ने बताई कि उनका तबियत खराब था और वह गुरुवार की दोपहर में अपने घर सलमाबाद से इलाज कराने के लिए सोनसा जा रही थी तभी सलमाबाद मोड़