कैसरगंज इलाके में स्थित गोडाहिया नंबर चार के मजरा जरुवा में ग्रामीणों ने एक भेड़िए को देखा था ।जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे भागे थे इस दौरान वो गन्ने के खेत में भाग गया था । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी । वन विभाग के शूटरों ने भेड़िए को नदी के कछार में भेड़िए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया ।