बेल्थरा रोड: उभांव थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने शिक्षक को मारी गोली, शव पहुंचते ही परिजनों को मनाने में जुटे एएसपी
उभांव थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर मुजौना साहुनपुर गांव के पास मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार शिक्षक संग लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर उनके हेलमेट में सटा कर पिस्टल से फायरिंग झोंक दी। जिससे उनकी मऊ के निजी अस्पताल से वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। रात 9 बजे शव पैतृक आवास पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।