गोपालपुर: मुकेरी टोला शांति नगर में महिला की हत्या, गोपालपुर पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार
गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेरी टोला शांति नगर में रविवार की शाम नीतीश कुमार की पत्नी पच्चीस वर्षीय पुनिता कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी। गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था। वहीं मृतका की मां ने पति समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। पुलिस ने पति और सास को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।