झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: सीमेंट बालू व्यवसायी शहबाज अंसारी पर बादशाह अंसारी ने भुजली से किया हमला
झरिया थाना क्षेत्र के ऐना इस्लामपुर के पास सेमेन्ट, बालु, गिट्टी व्यवसाय करने वाले शहबाज अंसारी,नामक युवक को बादशाह अंसारी नामक युवक ने भुजाली से प्रहार कर दिया वही मीडिया से बात करते हुए घायल शहबाज अंसारी ने बताया कि बादशाह अंसारी हमसे सीमेंट और बालू उधार मांगने आया था मैंने कहा पिछला बकाया दो जिसके बाद उसने मेरे साथ मारपीट करने लगा