बालोद: लाटाबोड़ में सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल, शोक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
Balod, Balod | Nov 20, 2025 बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर सन साइन स्कूल लाटाबोड़ के पास सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक टकराने पर मां की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। हादसा 18 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे हुआ।गुरुवार दोपहर 2 बजे दर्ज एफआईआर के अनुसार - लाटाबोड़ निवासी 60 वर्षीय उषा बाई अपने बेटे महेन्द्र नेताम की बाइक में पीछे बैठकर ग्राम सांकरी में पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल।