नीतू देवी निवासिनी दिव्या नगर थाना खराबा की रहने वाली है उसने आज गोरखपुर प्रेस क्लब पर पहुंच कर बताया कि, उसकी जमीन पिपराइच थाना क्षेत्र में है। कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं उसने 22 डिसमिल जमीन बेच दी। अब जिसने खरीदा है वह उसने उल्टा झूठ बोलकर कहा की चौहद्दी गलत है वही पिपराइच पुलिस मुझे बैठा ली, मेरे पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया।