सवायजपुर: ब्लॉक कृषि केंद्र पाली में महिला चक्कर काट रही है, किसान सम्मान निधि बंद, कर्मचारी नहीं बता रहे कारण
कस्बा पाली स्थित ब्लॉक कृषि केंद्र पर एक महिला किसान को अपनी समस्या के समाधान के लिए कई दिनों से भटकना पड़ रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। मोहल्ला बिरहाना निवासी शीलमा देवी पत्नी अरविंद ने आरोप लगाया है कि उनकी किसान सम्मान निधि की पिछली दो किस्तें नहीं आई हैं, जबकि इससे पहले नियमित रूप से धनराशि उनके खाते में आ रही थी।