बहराइच: तिरमुहनी इलाके में बाघ के हमले में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ ने युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सुरक्षा को लेकर गांव वालों में दहशत का माहौल है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जाच में जुट गई है।