चौसा: बलोरा में 4 वर्षीय बालक पानी में डूबा, शव नहीं मिला, शनिवार को एसडीआरएफ टीम करेगी खोज
शुक्रवार की दोपहर को अपने भाई के साथ सौच करने गए 3 वर्षीय बालक पानी में डूब गया। भाई ने आकर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे काफी खोजबीन की लेकिन पानी में बच्चे का शव नहीं मिल पाया। गोताखोरों ने भी खोजा। अंचलाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है शनिवार को टीम बच्चे की खोज में जुट जाएगी।