बैरिया: बैरिया में डंपर हादसे में किशोर और युवती की मौत, NH-31 पर 4 घंटे लगा रहा जाम
Bairia, Ballia | Oct 1, 2025 दशहरा मेला देखकर लौट रहे 14 वर्षीय रितिक यादव और उनकी 20 वर्षीय मौसेरी बहन निशा यादव की बुधवार दोपहर 2:30 बजे बैरिया बाजार के एनएच-31 पर दलित बस्ती के पास डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। भोजपुर, बिहार के खवासपुर कचहरी निवासी रितिक और फकरू टोला की निशा रेवती मेला देखने गए थे। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को कुचल दिया, जिससे रितिक की मौके पर मौत हो गई।