इगलास कस्बा के अलीगढ़ रोड स्थित एग्रीकल्चर की दुकान से बीते 5जनवरी को हुए ट्रॉला चोरी के मामले में इगलास कोतवाली पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था उसी के चलते चोरी किए हुए ट्रॉला व घटना में प्रयुक्त सोनालिका ट्रैक्टर सहित एक अभियुक्त चमन पुत्र मुशीर निवासी जाकिर नगर गली नंबर 3 जीवनगढ़ थाना क्वार्सी अलीगढ़ को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार।