रीवा जिले के मनगवा थाना अंतर्गत ग्राम काटी से 17 तारीख की रात करीब 11:00 बजे एक गंभीर घटना सामने आई है। जिसमें रमेश बसोर निवासी ग्राम काटी थाना मनदवा उम्र 55 साल घायल पीड़ित के बताए अनुसार गांव के ही निवासी जो भ्रमित था कि मैंने उसे प्रजापति को लेकर पुलिस के मामले में फंसाया था। उसने मेरे छत से घुसकर मेरे ऊपर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसका नाम न