गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टाटानगर केंद्रीय कर्षण मरम्मत कारखाना में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा
टाटानगर में केन्द्रीय कर्षण मरम्मत कारखाना में बुधवार को रेलकर्मियों ने बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई। 7:00 मिली जानकारी से आकर्षक पूजा पंडाल को विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया था।पुलवामा हमला,मिशन ऑपरेशन सिंदूर की झांकी और भारत की मिसाइल ब्रह्मोस का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।कोरोना काल में बंद रहने के बाद तीन वर्षों बाद यहां पुनः भव्य आयोजन हुआ।