बलिया: जातिसूचक गाली देने व पेशाब से नहलाने के मामले में एससी—एसटी न्यायालय ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया
Ballia, Ballia | Dec 2, 2025 मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने व पेशाब से नहलाने के मामले में सिविल कोर्ट के एससी—एसटी न्यायालय ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला शहर कोतवाली अंतर्गत एसआईसी रोड का है। जानकारी वादी पक्ष के अधिवक्ता सोनू गुप्ता ने मंगलवार की दोपहर दो बजे दी है।