हनुमना: शाहपुर मोड़ पर बस में सवारी को लेकर विवाद, कंडक्टर पर रॉड से हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Hanumana, Rewa | Nov 30, 2025 हनुमना नगर के शाहपुर मोड में विजयन्त ट्रेवल्स के बस कंडेक्टर प्रदीप कुमार रजक उम्र 23 वर्ष के ऊपर रॉड से हमला कर घायल करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।फरियादी प्रदीप ने रिपोर्ट लिखाया है कि बस में सवारियाँ बैठाते समय अर्जुनपुर निवासी नितिन ठाकुर आया और गाली-गलौज करने लगा।विरोध करने पर नितिन ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया जिससे खून बहने लगा।