थानेसर: शाहाबाद के कलसाना गांव में मारकण्डा नदी में नहाते समय 14 साल की बच्ची डूबी, अंबाला से आई थी मां-बेटी
शाहाबाद के गांव कलसाना में मारकण्डा नदी में 14 साल की बच्ची डूब गई है।परिवार अंबाला से अपने बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए पूजा करने आया था, मगर नहाने के दौरान इस परिवार की बेटी नदी के बहाव में बह गई। इस बच्ची के साथ उसकी एक सहेली भी नदी में नहा रही थी, जिसे बाहर निकाल लिया गया।और संजू का अभी कोई भी सुराग नही लगा है।