जांजगीर: प्रधानमंत्री आवास योजना में पेंड्री के रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, 10 हजार रुपये मांगने की शिकायत
ग्राम पेंड्री में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। भाठापारा वार्ड नंबर 6 के निवासी गेंदराम कश्यप ने डिप्टी कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर रोजगार सहायक ललित कुमार कश्यप पर 10 हजार रुपये की अवैध मांग का आरोप लगाया है। गेंदराम ने बताया कि सितंबर 2024 में आवास योजना की पहली किस्त मिलने के बाद उसने निर्माण कार्य शुरू किया।