बेरमो: झिरकी गांव के पास भू-धसान, तेज आवाज के साथ बना गड्ढा
Bermo, Bokaro | Dec 1, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के झिरकी गांव के पास भू-धसान का मामला सोमवार को सामने आया है।इस भू धसान से यहां के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।ग्रामीणों ने समय लगभग ढाई बजे बताया कि तेज आवाज के साथ एक बड़ा गौफ बन गया है।इस घटना में आबादी वाला क्षेत्र चपेट में आने से बच गया है। जिस वजह से एक बड़ा हादसा टला गया। घटना की वीडियो बता रही है कि हादसा कितना बड़ा था।