भोगनीपुर: सहाबापुर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से किशोर घायल, किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर
मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा प्रथम के शीलू ने बताया कि भाई हिमांशु व बहन नीलू के साथ बाइक से सोमवार को पुखरायां गया था। रात करीब 9 बजे वापस लौटते समय साहबापुर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से हिमांशु घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।