शाहपुर: शाहपुर मंडी में किसानों और व्यापारियों में तोलाई को लेकर विवाद, भावांतर योजना में ज्यादा वजन लेने का आरोप
Shahpur, Betul | Oct 28, 2025 कृषि उप मंडी शाहपुर में भावांतर योजना के तहत मक्का खरीदी के दौरान किसानों और व्यापारियों के बीच तोलाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। किसानों का आरोप है कि मंडी में लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक कांटों से प्रत्येक बोरी में करीब 700 ग्राम तक अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।