पाटन: पाटन के ग्रामीण इलाकों में खेतों में बिछी धान की फसल, उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ेगा असर
पाटन और ग्रामीण इलाकों में धान की फसल बारिश के चलते कई जगह खेतों में बिछ गई है जिससे माना जा रहा है कि धान की फसल की उत्पादन और गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने शुक्रवार लगभग दोपहर 2:00 बजे बताया कि बे मौसम बारिश के चलते धान की फसल का यह हाल हुआ है ऐसे में इस धान को कटवाने में किसानों को परेशानी कमी सामना करना पड़ रहा है।