बिरसा तहसील अंतर्गत धान खरीदी केंद्र मंडई के प्रभारी ने अनियमितता को लेकर जांच की मांग की है। केंद्र प्रभारी लाखन सिंह केराम ने शुक्रवार लगभग प्रातः 10 बजे बताया कि मंडई खरीदी केंद्र से निकलने वाली सभी गाड़ियों का वजन पहले पौनी कांटा में कराया जाता है, उसके बाद केप के पास कांटा में पुनः तौल होता है। लेकिन वाहन क्रमांक MP 50 H 1830 एवं CG 08 AR 8830 के चालकों