सोहागपुर: फर्जी आदेश पर सचिव की सेवा समाप्त, बहाली की मांग लेकर कमिश्नर को सौंपा पत्र
शहडोल जिले के पटासी गांव के रहने वाले राकेश सिंह ने बुधवार को लगभग 3:15 बजे एक पत्र कमिश्नर को सौपा है, सौंपे गए पत्र में कहा है कि फर्जी आदेश के तहत उन्हें सचिव पद की सेवा से कलेक्टर कार्यालय से समाप्त कर दी गई है,पुनः सेवा पाने की मांग को लेकर कमिश्नर शहडोल संभाग को पत्र सौपा है, पुनः सेवा पाने की बात राकेश सिंह ने सौपे गए पत्र में कही है।