अंबाह: नगर पालिका अम्बाह की लापरवाही से पशु अस्पताल ठप, एंबुलेंस और किसान घंटेभर फँसे
Ambah, Morena | Nov 19, 2025 नगर पालिका अंबाह द्वारा डामर रोड को जेसीबी से खोदकर उसका मलबा पशु अस्पताल के गेट पर डाल दिया गया, जिससे सुबह एंबुलेंस, स्टाफ और बीमार पशुओं के साथ आए किसान घंटों फँसे रहे। इलाज बाधित हुआ और अस्पताल परिसर का आवागमन रुक गया। सीएमओ को फोन किया, लेकिन कॉल नहीं उठाया गया, जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ी।