रतलाम: जवाहर नगर में मां पद्मावती माता मंदिर में देर रात तक बालिकाओं का गरबा, हुए कई आयोजन
Ratlam, Ratlam | Sep 29, 2025 रतलाम जवाहर नगर मैं आयोजित नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा रास कार्यक्रम एवं माता जी की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश तिवारी सिखवाल समाज सिद्धेश्वर वाटिका के अध्यक्ष जगदीश व्यास समाजसेवी मयंक कोठारी समाजसेवी सुरेंद्र जादौन सिखवाल समाज के एवं समाजसेवी राजेश व्यास सत्यनारायण उपाध्याय बालकृष्ण व्यास प्रवीण आदि उपस्थित थे।