मऊ: पहाड़ी के सिकरी के पास अन्ना गौवंश से टकराकर बाइक युवक घायल, CHC से जिला अस्पताल किया गया रेफर
पहाड़ी के सिकरी के पास बीते शुक्रवार की रात्रि 8 बजे बाइक से गिरकर युवक मोहनलाल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद निवासी कुचारम थाना पहाड़ी घायल हो गया। मोहन लाल पहाड़ी से कुचारम जा रहा था, तभी बाइक के सामने अन्ना गौवंश आ जाने से यह हादसा हो गया।वहीं मोहनलाल को पहाड़ी सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज शनिवार की सुबह 9 बजे जिला अस्पताल भर्ती कराया है।