ब्यौहारी थाना क्षेत्र में 007 ग्रुप के नाम से दहशत फैल रही है। भोगिया रोड पर बदमाशों ने युवक को रोककर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पपौंध निवासी विकास गुप्ता से 12 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन लिया गया। बदमाश खुद को 007 ग्रुप का बताते हुए मारपीट कर फरार हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने शनिवार दोपहर 2 बजे से जांच शुरू की है।