नीमराना: शाहजहांपुर पुलिस ने ₹50 लाख की पंजाब मार्का अवैध शराब, बियर व कंटेनर गाड़ी की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार सुबह हाईवे पर 50लाख रुपए की कीमत पंजाब मार्का की शराब पकड़ी है जबकि 20 लाख रुपए की कीमत का कंटेनर जप्त किया है। पुलिस ने यह है कार्रवाई हाईवे पर की है।पुलिस ने दो आरोपी विक्रम सिंह अमृतसर पंजाब तथा नवीन पटौदी गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है।