बलिया: रतसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूरपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाला गया महावीरी झण्डा जुलूस
Ballia, Ballia | Oct 27, 2025 रतसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूरपुर में सोमवार की दोपहर 1 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजे बाजे के साथ महावीरी झण्डा जुलूस निकला गया, जो पोखरा हनुमान जी के मन्दिर से निकला और गांव भ्रमण करते हुए शिवमन्दिर पहुंचा। वहां से बजार होते हुए पूरा गांव भ्रमण कराया गया। जिसके दौरान जुलुस का जगह-जगह स्वागत किया गया और युवा भी अपना कर्तव्य दिखाये और नारे भी लगाए।