धोरैया: अस्सी मकैता गांव के पास बाइक की टक्कर से बाइक सवार का पैर टूटा
Dhuraiya, Banka | Oct 30, 2025 अस्सी मकैता गांव के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक बाइक के धक्के से सैनचक गांव निवासी चंद्रशेखर मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह कहलगांव छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान अस्सी मकैता के पास एक बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.