घरघोड़ा: सामारूमा जंगल में हाथी ने युवकों को सड़क पर दौड़ाया, बच्चे को गोद में लेकर भागे
रायगढ़ जिले में भी एक हाथी ने बाइक सवार युवकों को दौड़ा दिया,एक युवक हाथी से बचने के लिए अपने बच्चे को गोद में उठाकर दौड़ता दिख रहा है। वहीं साथ में 3,4 लोग भी भागते नजर आ रहे हैं,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला तमनार रेंज के सामारूमा जंगल का है। बाइक में 2 युवक और एक बच्चा स