दीपका खदान में बोनस की मांग को लेकर ठेका श्रमिकों ने उठाए विरोध के सुर, किया प्रदर्शन
Dipka, Korba | Oct 1, 2025 कोयला खनन में कार्यरत जेवीजी बायलॉज की ठेका कंपनी सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज में कार्यरत कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह दस बजे बोनस और बकाया वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी।मजदूरों का कहना है कि कंपनी में करीब 105 कर्मचारी डंपर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता और न ही पीएफ का भुगतान नियमित रूप से हो रहा है।