वल्लभनगर: वल्लभ पंचायत के बुथेल गांव में लेपर्ड ने एक युवक पर हमला कर किया घायल, वन विभाग ने किया मौका मुआयना
उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत वल्लभ के अंतर्गत बुथेल गांव में मेहतारेट निवासी भगवाती लाल पुत्र कालु लाल नागदा पर लेपर्ड ने झपट्टा मार दिया। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए हमले में युवक के नाखून लगने से पैर पर खरोंचें आईं। घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।