रूपवास उपखंड के रुदावल थाना अंतर्गत बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मशीन ट्रेलर एवं ट्रैक्टर में पंप सेट को जप्त किया है। साथ ही खनिज विभाग ने अवैध खनन के लिए 18 लाख 57 हजार 800 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस ने मशीन और वाहनों को पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया है।