पीसांगन: लीडी से युवती बिना बताए घर से निकाली गई, लापता
मांगलियावास थाना क्षेत्र के लीडी गांव में बीती रात्रि एक युवती बिना बताए घर से निकाल कर लापता हो गई। तलाश के बावजूद सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने मांगलियावास थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।