शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के घीलौटऔद्योगिक क्षेत्र के रोड परआज बुधवार सुबह मुंडावर थाना क्षेत्र के भुनगडाअहीर गांव के लापता युवक का शव मिला है। शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव भुगंडा अहीर निवासी गुलाब सिंह प्रजापत पुत्र बुधराम प्रजापत का शव घीलौट औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाले रोड के किनारे सरसों के खेत में मिला।