बरकट्ठा: गोरहर में एचपी गैस से लदा ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा
एच पी गैस लदा गाड़ी पलटते पलटते बचा,गोरहर,भैयाडीह चौक के पास।हल्दिया से आ रहे बरही की ओर जा रही एचपी गैस लदा टैंकर गाड़ी संख्या अप 76 टी 0191 सड़क खराब होने के कारण सोमवार सुबह 8:00 पलटते पलटते बच गया। इस घटना में ड्राइवर और खलासी को मामूली चोटे आई ।इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आवागमन को सुचारु किया गया।