गड़हनी में शनिवार शाम 5 बजे तक अतिक्रमण अभियान के तहत बुलडोजर चलाकर दर्जनों दुकानों को अवैध कब्जा से मुक्त किया गया। अतिक्रमण अभियान मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार के देख रेख में पूरे दिन चला। अभी सिर्फ गड़हनी में ठेला, झोपडी व कुछ दुकान को तोड़ा गया है लेकिन अभी बहुत पक्का मकान अवैध है जिनको तोड़ना बाकी है। गरीब के ठेला वाले को हटाया गया वैसे ही पक्का भी टूटेगा।