अडकी: तोड़ांग में सुरजू मुंडा के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
सोमवार की रात्रि में अड़की थाना अन्तर्गत ग्राम-तोड़ांग में सुरजू मुण्डा उम्र करीब 25 वर्ष की हत्या सोये हुए अवस्था में घर में ही टांगी से गर्दन में मारकर कर दिया गया था। जिस संदर्भ में मृतक की पत्नी कोवाँरी कुमारी गुण्डा के फर्दबयान के आधार पर अड़की थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।