नागौद: देवगुना गांव में घर के स्टोर रूम में मिला 11 फुट लंबा अजगर सांप
Nagod, Satna | Oct 7, 2025 वन परिक्षेत्र कार्यालय नागौद के देवगुना गाव में रामप्रकाश विश्वकर्मा के स्टोर रूप में 11 फुट लंबा अजगर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली थी। मिली जानकारी अनुसार रामप्रकाश विश्वकर्मा परिवार की महिलाएं घर मे साफ सफाई कर रही थी।इस दौरान ड्रम हटाने पर 11 फुट लंबा अजगर दिखने के उपरान्त चिल्लाने लगी।सर्प मित्र ने पकड़ सुरक्षित परसमनिया के जंगल मे छोड़ा। इस दौरान