चान्हो: जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम में छात्र-छात्राओं के बीच सीरत उन नबी पर मुकाबला किया गया
Chanho, Ranchi | Nov 4, 2025 चान्हो प्रखण्ड के जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम टांगर में छात्र छात्राओं के बीच सीरत उन नबी का कंपटीशन मुकाबला का आयोजन मंगलवार दोपहर तीन बजे किया गया। इस मौके पर चान्हो प्रखंड जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना रफीक मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस बीच मौलाना रफीक साहब ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में टीमवर्क, प्रतिस्पर्धा की भावना...