झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: झरिया: गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर निकली नगर कीर्तन, हज़ारों सिख समुदाय के लोग रहे मौजूद
झरिया के कोयरीबांध स्थित गुरुद्वारा से गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे। नगर कीर्तन में "जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल..." के उद्घोष से गूंज उठा नगर कीर्तन में गुरु साहब की फूल मालाओं से सुशोभित पलकी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था,