बरबीघा: नगर परिषद ने चार मंजिल निर्माण पर लगाई रोक
शेखपुरा के बरबीघा क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ले में नगर परिषद में निर्माण दिन चार मंजिला मकान पर शनिवार 10:00 बजे रोक लगा दिया है। मकान मालिक साजिदानंद प्रसाद ने दो मंजिल मकान के लिए नक्शा पास करवाया था,लेकिन चार मंजिल निर्माण कराया जा रहा था।स्थानीय निवासियों ने नियम उलंघन और कमर्शियल उपयोग की शिकायत की,इसके बाद नगर कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार ने कार्रवाई की।